मनासा जीबीएस मरीजों के लिए विशेष इंतजाम, उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य समीक्षा, GBS Crisis- 1

मनासा जीबीएस मरीजों के लिए विशेष इंतजाम, उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य समीक्षा

नीमच/मनासा। मनासा जीबीएस मरीजों के लिए विशेष इंतजाम, उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य समीक्षा मनासा में जीबीएस संभावित मरीजों को नि:शुल्क उपचार के निर्देश, वेंटीलेटरयुक्त वार्ड व लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्थामध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को नीमच जिले के मनासा पहुंचकर जीबीएस (Guillain-Barré Syndrome) के संभावित मरीजों की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मनासा क्षेत्र में जीबीएस के संभावित सभी मरीजों को नि:शुल्क, त्वरित और प्रभावी उपचार उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि या गंभीर स्थिति से बचा जा सके।

उप मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ बैठक कर घर-घर स्क्रीनिंग, संभावित मरीजों की पहचान, रोकथाम के उपाय, चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता और जनजागरूकता कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मनासा जीबीएस मरीजों के लिए विशेष इंतजाम, उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य समीक्षा, GBS Crisis- 1


घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग अभियान तेज

बैठक में उज्जैन संभागायुक्त श्री आशीष सिंह ने जानकारी दी कि मनासा नगर के सभी वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हैं। टीमें घर-घर सर्वे कर सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की पहचान कर रही हैं। इसके साथ ही मरीजों और उनके परिजनों को बीमारी से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक चिन्हित सभी मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हैं और स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी और फॉलोअप किया जा रहा है।


जिला प्रशासन की तत्परता की उप मुख्यमंत्री ने की सराहना

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनासा में घर-घर स्क्रीनिंग, सैंपलिंग, जनजागरूकता अभियान, रिपोर्टेड मरीजों का नि:शुल्क इलाज और निरंतर फॉलोअप की प्रभावी व्यवस्था की गई है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने संभावित मरीज सामने आने के बाद त्वरित कार्यवाही और समन्वित प्रयासों के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य टीमों की सराहना की।

मनासा जीबीएस मरीजों के लिए विशेष इंतजाम, उप मुख्यमंत्री ने की स्वास्थ्य समीक्षा, GBS Crisis- 1


वेंटीलेटरयुक्त पृथक वार्ड स्थापित करने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनासा सिविल अस्पताल में जीबीएस संभावित मरीजों के उपचार के लिए वेंटीलेटरयुक्त एक पृथक वार्ड स्थापित किया जाए। इस वार्ड में चिकित्सकों सहित आवश्यक मानव संसाधन, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि सर्दी, खांसी, बुखार अथवा अन्य लक्षणों वाले मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही तत्काल उपचार मिल सके और उन्हें अन्यत्र रेफर करने की आवश्यकता न पड़े।


लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए। इसके साथ ही मनासा में आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह तैयार रखा जाए, ताकि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके।


मेडिकल कॉलेज नीमच से डॉक्टरों की टीम तैनात

जीबीएस संभावित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज नीमच से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को मनासा में तैनात करने के निर्देश दिए। यह टीम स्थानीय चिकित्सकों के साथ समन्वय कर मरीजों के उपचार और निगरानी का कार्य करेगी।


बचाव और सुरक्षा उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जीबीएस से बचाव एवं सुरक्षा उपायों का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सर्वे टीमों के माध्यम से सभी प्रभावित वार्डों में निवासियों को—

  • पानी उबालकर पीने

  • स्वच्छता बनाए रखने

  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने

के लिए प्रेरित किया जाए।


कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश

मनासा में पीड़ित परिवारों की सहायता, उपचार संबंधी जानकारी के आदान-प्रदान और त्वरित समन्वय के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश उप मुख्यमंत्री ने दिए। कंट्रोल रूम के माध्यम से नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


बैठक में ये रहे उपस्थित

इस समीक्षा बैठक में मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. अजय तिवारी, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, उज्जैन कमिश्नर श्री आशीष सिंह, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, भोपाल से आए आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री संकेत भोंडवे, स्वास्थ्य आयुक्त श्री तरुण राठी एवं मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


निष्कर्ष

मनासा में जीबीएस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देशों के बाद नि:शुल्क इलाज, वेंटीलेटरयुक्त वार्ड, लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और जनजागरूकता अभियान से स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं

Malwa First news

Malwa First, मालवा फर्स्ट, नीमच समाचार, मंडी भाव, हिंदी न्यूज़

#मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस, #मनासा जीबीएस,

Related Articles

Back to top button