नीमच
अदानी फाउंडेशन के सुपोषण परियोजना के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा उत्साह पूर्वक मनाया

नीमच। अदानी फाउंडेशन के सुपोषण परियोजना के अंतर्गत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य शैली को अपने पर विशेष जोर दिया गया।
साथ ही यह असिस्टेंट सुपोषण ऑफिसर प्रगति मिश्रा ने प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि संतुलित आहार और पोषण के साथ ही हम स्वस्थ जीवन बना सकते हैं। इस परियोजना और कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण को प्रोत्साहित कर लोगों में जागरूक पैदा कर स्वस्थ भविष्य का निर्माण करना था। खाओ संतुलित आहार ,ना हो कुपोषण और एनीमिया का प्रहार।