सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग के प्रति जिले में अपार उत्साह, संगीनी ग्रेटर ने कलेक्टर को भेंट की 11 हजार रूपये की सहयोग राशि

सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग के प्रति जिले में अपार उत्साह, संगीनी ग्रेटर ने कलेक्टर को भेंट की 11 हजार रूपये की सहयोग राशि
नीमच। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिको, अधिकारी- कर्मचारियों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो, सामाजिक संगठनों, व्यवसाईयों में आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जैन सोश्यल ग्रुप संगीनी ग्रेटर नीमच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी सैनिक कल्याण के लिए अपनी ओर से 11 हजार रूपये की राशि एकत्रित कर, सैनिको के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन को भेंट की है। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जैन सोश्यल ग्रुप संगीनी ग्रेटर नीमच की कॉर्डिनेटर श्रीमती रानीराणा,अध्यक्ष श्रीमती तारा वया,सचिव श्रीमती गुणबाला नादेंचा,कोषाध्यक्ष श्रीमती राखी कोचेटृा,श्रीमती मंजू चौरडिया,श्रीमती ऋतु चौरडिया,श्रीमती अलका बाफना,श्रीमती शकुंतला मारू,श्रीमती सीमा पामेचा,श्रीमती अनिता जैन,आदि महिलाओं ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर,जैन सोश्यल ग्रुप नीमच संगीनी ग्रेटर की सभी महिला पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा संग्रहित की गई 11 हजार रूपये की राशि सैनिक कल्याण कार्यो के लिए सैनिक कल्याण कोष में जमा करने के लिए कलेक्टर को भेंट की है।





