नीमच

support in crisis संकट में सहयोग करें वही सच्चा मित्र होता है- पंकज कृष्ण महाराज शीत लहर के बावजूद श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्रद्धालु उमड़े Good News No.1

Support In Crisis संकट में सहयोग करें वही सच्चा मित्र होता है- पंकज कृष्ण महाराज शीत लहर के बावजूद श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्रद्धालु उमड़े,

नीमच। support in crisis संकट में सहयोग करें वही सच्चा मित्र होता है- पंकज कृष्ण महाराज शीत लहर के बावजूद श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्रद्धालु उमड़े। हमारे जीवन में जब संकट आता है उस समय जो सहयोग करता है वही सच्चा मित्र होता है। जिस प्रकार गजेंद्र मोक्ष के प्रसंग में मगरमच्छ द्वारा हाथी का पांव पकड़ लिया जाता है जब हाथी के प्राण संकट में होते हैं तब हाथी परमात्मा को पुकारता है और तब परमात्मा हाथी के जीवन की रक्षा करते हैं। इसलिए सुख के समय भी हम भगवान की भक्ति निरंतर करते रहे तो परमात्मा दुख की घड़ी में हमारा साथ देते है। इस प्रशंग से हमें शिक्षा मिलती है।

संकट में सहयोग

संकट में सहयोग की घड़ी में हमें कभी घबराना नहीं चाहिए। संकट का हंस कर मुकाबला करना चाहिए। तभी जीवन सुखमय होता है।यह बात अंबेडकर कॉलोनी स्थित नारायण गिरी बाबा मंदिर नीमच के परिसर में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में श्रीमद् भागवत प्रवक्ता पंकज कृष्ण महाराज ने व्यक्त किए। उन्होंने अजामिल प्रसंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में सिर्फ राम नाम जपने मात्र से ही मुक्ति हो जाती है।जड़ भरत के प्रसंग से यह शिक्षा मिलती है

कि अंत समय में जैसे मति होती है वैसे ही हमारे आत्मा की गति होती है। इसका अर्थ यह है कि अंत समय में प्रभु स्मरण से ही मुक्ति हो सकती है।भक्त प्रहलाद चरित्र से यह शिक्षा मिलती है कि भक्ति की शक्ति से निर्जीव वस्तुओं से भगवान प्रकट हो सकता है।गजेंद्र मोक्ष की कथा से हमें यह शिक्षा मिलती है कि आत्मसमर्पण कर के ही भगवान प्राप्त हो सकते हैं ना कि अभिमान से। भगवान श्रीराम का चरित्र धारण करने योग्य है।

मन की सोच ही बंधन और मुक्ति का कारण होती है। मन के जीते जीत होती है। मन के हारे हार होती है। इसलिए मन को पवित्र रखना चाहिए। तभी जीवन में सफल हो सकते हैं। भागवत कथा एकाग्रता पूर्वक सेवन करें तभी उसका जीवन में लाभ मिल सकता है। जीवों को मारना पाप होता है इसलिए जीव दया करते हुए किसी भी प्राणी को नहीं मारना चाहिए। मांसाहार से पाप होता है इससे सदैव बचना चाहिए। मांसाहार में कुरुर्ता के भाव आते हैं। शाकाहार में दया के भाव रहते हैं।

संकट में सहयोग

मानव की सुंदरता कपड़ों से नहीं होती । मानव की सुंदरता उसके संस्कारों और चरित्र से होती है। गर्भवती स्त्री को धार्मिक ग्रंथो का श्रवण, सदैव सत्य बोलना चाहिए कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए। शुद्ध पवित्र भोजन ग्रहण करना चाहिए साधु संतों का सम्मान करना चाहिए। बच्चों के सामने मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि बच्चे जैसा देखते हैं वैसा सीखते हैं यदि बच्चों में संस्कार अच्छे लाना है तो हम भी अच्छे संस्कारों के साथ जीवन जीए तभी हमारे बच्चे अच्छे संस्कार सीख सकेंगे। मानव जीवन में कर्म अच्छे हो तो पाप और पुण्य का अंतर करना आ जाता है।

पृथ्वी पर जब-जब धर्म की हानि होती है भगवान अवतार लेते हैं। भक्त प्रहलाद ने नारायण की भक्ति को नहीं छोड़ा तो भगवान ने भक्त प्रहलाद को पहाड़ से गिराने तथा समुंद्र में गिराने पर प्राणों की रक्षा की थी।अच्छे कर्म करे तो हमारे बुरे भाग्य को भी अच्छे में बदल सकते हैं । सत्यवती ने निष्टा के साथ पतिव्रत धर्म का पालन किया तो अपने पति की मृत्यु के बाद यमराज से लड़कर वापस अपने पति को जीवित कर प्राप्त कर लिया था।मनुष्य जीवन में भवसागर से पार होने के लिए हमें अच्छे पुण्य कर्मों पर ध्यान देना चाहिए भगवान ने किसी के मित्र है ।

समय परिवर्तनशील है । समय एक जैसा नहीं रहता है। समय बदलता रहता है । दुखाआता है तो सुख भी आता है । रात आती है तो दिन भी आता है। सुख हो या दुख यह समय नहीं रहेगा समय परिवर्तनशील है। पुत्र हो तो भक्त प्रहलाद जैसा जो अपनी भक्ति से माता-पिता का कल्याण करवा देता है। भाई हो तो भरत जैसा राम के खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर राज किया था। एक दूसरे के प्रति त्याग की भावना हो तो अयोध्या जैसी शांति मिलती है। भागवत आचार्य ने श्री राम जन्म चरित्र प्रसंग, जड़ भरत, अजामिल, सुरुचि, सुनीति,धुर्व, गुरु वशिष्ठ सहित विभिन्न विषयों का वर्तमान परिपेक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

संकट में सहयोग

पुष्प वर्षा से श्री कृष्ण जन्म मनाया

श्रीमद् भागवत कथा के मध्य जब महाराज श्री ने श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग बताया तो श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में श्री कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया गया जिसमें श्री कृष्ण की झांकी में 7 माह के नन्हे बालक निकिश पुत्र श्रीमती संजना सोनी पंकज गोयल यादव को टॉकरी में विराजित कर फूलों से सजाया गया। बाबा का अभिनय पंडित गणेश महाराज ने निभाया।

इस अवसर पर आज है बधाई नंद बाबा के भवन में यशोदा मैया को दे दो बधाई झूल रहा है मैया यशोदा के अंगना में झूला दे दो बधाई नंद के घर आनंद भयो हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की भजन प्रस्तुत किया तो सभी श्रद्धालु भक्तों ने पुष्प वर्षा कर अगवानी की। , मैया यशोदा का अभिनय नैना यादव ने निभाया। गुरु जी के भक्ति पंडाल को गुब्बारे में फुल पत्तियों से सजाया गया। महिलाएं पीतांबरी पीले परिधानों में सहभागी बनी

यह भी पढ़ें : अवैध डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त, नयागाँव पुलिस को सफलता

#संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग,#संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग,#संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग,#संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग, #संकट में सहयोग

Those who cooperate in times of crisis are true friends – Pankaj Krishna Maharaj, Srimad Bhagwat Gyan Ganga devotees gathered despite the cold wave,

Neemuch. When there is a crisis in our life, the one who helps us is a true friend. Just as in the case of Gajendra Moksha, the elephant’s leg is caught by the crocodile, when the elephant’s life is in danger, then the elephant calls out to God and then God protects the life of the elephant. Therefore, even in times of happiness, we worship God. If we continue to do so, God supports us in times of sorrow. We learn from this incident.

That we should never panic in times of crisis. We should face the crisis with a smile. Only then life becomes happy. This was expressed by Shrimad Bhagwat spokesperson Pankaj Krishna Maharaj at Shrimad Bhagwat Gyan Ganga in the premises of Narayan Giri Baba Temple, Neemuch located in Ambedkar Colony. Throwing light on the importance of the Ajamil incident, he said that in Kaliyuga, one can attain salvation only by chanting the name of Ram. This lesson is learned from the incident of Jad Bharat.

That in the end, as is the mind, so is the movement of our soul. This means that in the end, salvation can be achieved only by remembering God. This lesson is learned from the character of devotee Prahlad that with the power of devotion, inanimate objects can be freed. God can appear. From the story of Gajendra Moksha, we learn that God can be attained only by surrender and not by pride. The character of Lord Shri Ram is worth adopting.

Raw Banana Benefits

The thinking of the mind is the cause of bondage and liberation. When the mind wins, victory is achieved. Losers of the mind lose. Therefore the mind should be kept pure. Only then can you be successful in life. Only if Bhagwat Katha is consumed with concentration can one get benefits in life.

Killing living beings is a sin, therefore one should not kill any living being out of pity for them. Eating non-vegetarian is a sin and should always be avoided. There is a feeling of bitterness in eating non-vegetarian food. There are feelings of compassion in vegetarianism.

The beauty of a human being does not lie in his clothes. The beauty of a human being lies in his values and character. A pregnant woman should listen to religious texts, always speak the truth and never lie. One should consume pure holy food and respect the sages and saints. Mobile should not be used in front of children. Because children learn what they see, if we want to inculcate good values in children, then we should also live a life with good values, only then our children will be able to learn good values. If the deeds in human life are good then one knows how to differentiate between sin and virtue.

Whenever there is a loss of religion on earth, God incarnates. When devotee Prahlad did not give up his devotion to Narayan, God saved the life of devotee Prahlad by throwing him from a mountain and into the sea. If we do good deeds, we can change even our bad fortune into good.

When Satyavati followed the dharma of Pativrata with devotion, after the death of her husband, she fought with Yamraj and got her husband back alive. To cross the ocean of existence in human life, we should focus on good virtuous deeds. Someone’s friend.

The times are changing . Time does not remain the same. Time keeps changing. If sorrow comes, happiness also comes. When night comes, day also comes. Be it happiness or sadness, this time will not last, time is changeable. If you have a son then he is a devotee like Prahlad who ensures the welfare of his parents through his devotion. If you are a brother then you are like Bharat who ruled by placing you on the throne of Ram’s Khadau.

If there is a feeling of sacrifice towards each other then we get peace like Ayodhya. Bhagwat Acharya threw light on the importance of various subjects including Shri Ram’s birth story, Jad Bharat, Ajamil, Suruchi, Suniti, Dhurva, Guru Vashishtha in the present context. Prasad was distributed after Maha Aarti.

Celebrated Shri Krishna’s birth with shower of flowers…

In the middle of Shrimad Bhagwat Katha, when Maharaj Shri told the incident of Shri Krishna’s birth, the festival of Shri Krishna’s birth was celebrated in Shrimad Bhagwat Gyan Ganga in which in the tableau of Shri Krishna, 7 month old baby Nikish, son of Mrs. Sanjana Soni Pankaj Goyal Yadav was seated in a basket. It was decorated with flowers. Pandit Ganesh Maharaj played the role of Baba.

On this occasion today, congratulations are given to Yashoda Maiya in Nand Baba’s house. Give congratulations to Mother Yashoda. Mother is swinging in Yashoda’s courtyard. Give congratulations to Nanda’s house. Anand Bhayo, elephant horse palanquin, Jai Kanhaiya Lal’s alki palanquin, Jai Kanhaiya Lal ki bhajan presented. When he did, all the devoted devotees welcomed him by showering flowers. , Mother Yashoda was played by Naina Yadav. Guruji’s devotional pandal was decorated with flowers and leaves in balloons. Women participated in yellow clothes.

Related Articles

Back to top button