*रतनगढ़ के समाजसेवी वह युवा साथियों के द्वारा देश हित रक्तदान शिविर रखा गया*

*रतनगढ़ के समाजसेवी वह युवा साथियों के द्वारा देश हित रक्तदान शिविर रखा गया*

आज दिनांक 21/12/2025 को रतनगढ़ में देश हित में रतनगढ़ के समाजसेवी एवं युवा साथियों के द्वारा सबसे बड़ा दान रक्तदान महादान का आयोजन रतनगढ़ के सब्जी मंडी रविंद्र वाचनालय में रखा गया जिसमें नीमच ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रतनगढ़ एवं आसपास क्षेत्र के 65 युवाओं साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वह देश हित में रक्तदान किया इस में इनका बहुत ही सराहनी योगदान रहा। डॉ पवन भंडारी, शिव शंकर शर्मा ,योगेश सोलंकी, ,अर्जुन बैरागी,युवा नेता कमल छपरीबंद,युवा नेता अंकित शर्मा, विकाश मीतल, हिम्मत चारण ,जावेद खान, दीपक शर्मा , उमेश तिवारी,धीरज सोनी, अभिषेक सोनी,आयुष सोनी, स.पी .व्यास पत्रकार,आदि युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर आयोजन को सफल बनाया ।

Back to top button