नीमच

Good Developed India Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में आज 16 दिसम्बर से आरंभ होगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में आज से आरंभ होगी – मुख्यमंत्री डॉयादव,

यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो,

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांसद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद किया,

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में आज यात्रा में होंगे शामिल,

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की तैयारियों की समीक्षा

नीमच। Developed India Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में आज से आरंभ होगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव, यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांसद विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद किया, मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में आज यात्रा में होंगे शामिल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की तैयारियों की समीक्षा।

विकसित भारत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में आज 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई। यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो।

उल्लेखनीय है, कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

सभी जिलों में यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाएं, कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।

यह बात मुख्यमंत्री ने 15 दिसम्बर को सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद करते हुए कही। उन्‍होने कहा, कि अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यात्रा में शामिल हों और यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को यात्रा से जोड़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए सभी को प्रेरित करें

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 दिसम्बर को उज्जैन से आरंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में भाग लेंगे। डॉ.यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएं।

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोबाइल वैन के जिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार करें और जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।

यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि कार्यों के लिये ड्रोन प्रदर्शन भी होगा

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” जनहितैषी योजनाओं पर केन्द्रित है। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।

योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। यह वैन सभी नगरीय निकायों में भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा।

लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव से संवाद कर सभी ग्राम पंचायतों को यात्रा में कव्‍हर करने के लिए अतिरिक्‍त आईईसी वेन उपलब्‍ध कराने का सुझाव दिया। विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू भी वर्चुअली मौजूद थे। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियों क्रां‍फ्रेंसिंग में विधायक जावद एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान सहित सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, श्री बीएस अर्गल एवं सभी सीएमओ भी उपस्थित थे

यह भी पढ़ें : अशोक मुनि इस युग की महान विभुति निराहारी तपस्वी साधक थे

 

Conclusion: Developed India Sankalp Yatra will start in the state from today – Chief Minister Dr. Yadav, the implementation of the Yatra should be in accordance with the credibility and dignity of Modi’s guarantee, Chief Minister Dr. Yadav held a virtual dialogue with all the public representatives including MPs and MLAs regarding the successful organization of the Yatra.

विकसित भारत संकल्प यात्रा Developed India Sankalp Yatra

Chief Minister Dr. Yadav will join the Yatra in Ujjain today, Chief Minister Dr. Yadav reviewed the preparations for “Developed India Sankalp Yatra“. Chief Minister Dr. Mohan Yadav gave necessary directions in video conferencing regarding the “Developed India Sankalp Yatra” starting from 16th December in the state today.

Chief Minister Dr. Yadav said that as per the intention of Prime Minister Shri Narendra Modi, it was started for public interest and welfare. The implementation of the Yatra should be in accordance with the credibility and dignity of Modi’s guarantee.

Effective implementation of Yatra should be ensured in all the districts.

Chief Minister Dr. Yadav said that to ensure effective implementation of “Developed India Sankalp Yatra” in all the districts, concrete preparations should be made and the formalities of the Yatra should not be completed anywhere. Participation of public representatives should be ensured on all routes of the Yatra.

The Chief Minister said this while having a virtual conversation with the public representatives of all the districts on December 15 regarding the successful organization of the Yatra. He said that officers and employees should take personal interest in the Yatra and ensure that the benefits of the Yatra reach all the deprived and eligible persons as per the purpose of the Yatra.

Connect children, women, senior citizens and farmers with Yatra: Inspire everyone for a healthy lifestyle

Chief Minister Dr. Yadav will participate in the “Developed India Sankalp Yatra” starting from Ujjain on 16th December. Dr. Yadav said that school children, women, self-help groups, senior citizens, youth power and farmers should be included in maximum numbers in the yatra.

The message of Fit India should also be promoted through “Developed India Sankalp Yatra” and the general public should be informed about the need for adequate nutrition and exercise and should be motivated to adopt a healthy lifestyle. Chief Minister Dr. Yadav said that route charts should be prepared for mobile vans to tour the districts and participation of maximum citizens including public representatives, regional MPs, local MLAs should be ensured.

There will also be cultural programs and drone demonstration for agricultural works during the yatra.

“Developed India Sankalp Yatra” focuses on public welfare schemes. 19 schemes of rural areas and 15 schemes of urban areas have been identified for the Yatra, these include schemes related to Healthy India Mission, food security, quality education, health services, proper nutrition, housing for the poor, financing services and social security.

For information and publicity of the schemes, mobile vans will reach Gram Panchayat in every district, in which Prime Minister Shri Modi’s address, information about the schemes and films related to the schemes will be displayed. This van will also go to all the urban bodies and along with distributing pamphlets, booklets etc., applications for availing the benefits of the schemes and distribution of benefits will also be ensured. There will also be quizzes, cultural programs and drone demonstrations to create awareness regarding the schemes.

There will be programs like “Meri Kahani-Meri Jubani” to share personal success stories and achievements of the beneficiaries and programs like Dharti Kahe Pukar Ke, Swachhta Geet etc. will also be organised. Information regarding natural farming and soil health card will be given through drone demonstration.

Former Minister and Javad MLA Shri Omprakash Sakhalecha, after communicating with Chief Minister Dr. Mohan Yadav, suggested providing additional IEC vans to all the Gram Panchayats to conduct the Yatra. MLA Manasa Shri Aniruddha Maru was also present virtually. In this video conferencing organized in the NIC room of Neemuch, MLA Javad and former minister Mr. Omprakash Sakhalecha, MLA Neemuch Mr. Dilip Singh Parihar, District Panchayat President Mr. Sajjan Singh Chauhan and presidents of all urban bodies, District Panchayat CEO Mr. Guruprasad and Joint Collector Mr. Rajesh were present. Shah, Shri BS Argal and all CMOs were also present.

Developed India Sankalp Yatra, Developed India Sankalp Yatra, Developed India Sankalp Yatra, 

Related Articles

Back to top button