नीमच

लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक साइकिल एप्सीटेशन पर निकले एनसीसी अधिकारी, नीमच से ग्रुप कमांडर ने किया रवाना

नीमच। युवाओं में द्रढ़ ओर इच्छा शक्ति जागरूक करने के उद्देश्य से 5 एमपी इंडिपेंडेंस कंपनी एनसीसी द्वारा एनसीसी अधिकारी ग्रुप कमांडेंट जितेंद्र कनौजिया द्वारा लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इस साइकिल रैली की शुरुआत नीमच एनसीसी अधिकारियों द्वारा सोमवार सुबह की गई जो मंदसौर की ओर रवाना हुई है। एनसीसी अधिकारी ग्रुप कमांडेंट जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि युवाओं में दृढ़ और इच्छा शक्ति जागृत करने के उद्देश्य से इस साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। हमने देखा है कि जब महिलाएं और बालिकाएं अपनी इच्छा शक्ति से हर कार्य में आगे बढ़ रही है तो युवा वर्ग क्यों पीछे है। युवा वर्ग को आगे बढ़ाने और इच्छा शक्ति से हर कार्य करने के उद्देश्य को लेकर इस साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक की जा रही है। जो फरवरी माह तक पूर्ण की जाएगी,आज एनसीसी ग्रुप कमांडर नीमच द्वारा इस साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया है जो मंदसौर की ओर जा रही है 60 किलोमीटर का यह सफर तय कर साइकिल रैली सोमवार देर शाम मंदसौर गांधी चौराहे पर समाप्त की जाएगी, कल मंगलवार को पुनः साइकिल रैली प्रारंभ कर आगे की और कुच करेगी।

Related Articles

Back to top button