नीमच
रामपुरा के वार्ड क्रमांक 15 में गरीबों को नपा ने थमाए अल्टीमेटम नोटिस, महिलाओं ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
रामपुरा के वार्ड क्रमांक 15 में गरीबों को नपा ने थमाए अल्टीमेटम नोटिस, महिलाओं ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
नीमच। नीमच मंगल वार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में रामपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 से कई महिलाएं एकत्रित होकर पहुंची। जहां उन्होने स्थानीय नगरपालिका और प्रशासन को लेकर अपना आक्रोश संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह के समक्ष व्यक्त किया और कहा की हमारे चालीस परिवार विगत लंबे वर्षो से शासन की भूमि पर निवासरत है।
हमने समय समय पर पट्टानामा और मूलभूत सुविधाओ की मांग भी की है, लेकिन शासन ने हमे चालिस सालो बाद जमीन को खाली करने का नोटिस थमा दिया और कहा है, कि मकानो को तोड़ दिया जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाडली बहनो को घर देने की बात कर रहे है, फिर क्यों गरीबो को बेघर किया जा रहा है। अगर हमारे घर तोड़े जाते है तो सभी महिलाएं आत्महत्या करेगी। जिसका जवाबदार प्रशासन होगा।