रंगोली के रंगों से किया एड्स के खतरों से सतर्क और जागरूक, विश्व एड्स दिवस पखवाडे़ का आयोजन
रंगोली के रंगों से किया एड्स के खतरों से सतर्क और जागरूक, विश्व एड्स दिवस पखवाडे़ का आयोजन
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अन्तर्गत आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एच. आई. वी. एड्स जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया, जिसमें प्रथम स्थान कु.पायल परमार, एम.कॉम. तृतीय सेम. ने प्राप्त किया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमषः कु.कोमल मेहड़ा, बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं कु. अमृता सोनी, बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की।
रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित विष्व एड्स दिवस पखवाड़े में दिनांक 12 दिसम्बर को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।