नीमच

Munishree Suprabh Sagar Bhakti मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति रंग के सामने सब रंग फीके हैं Amazing News no.1

Munishree Suprabh Sagar Bhakti मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति रंग के सामने सब रंग फीके हैं

सिंगोली। Munishree Suprabh Sagar Bhakti मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति रंग के सामने सब रंग फीके हैं। रंग खेलना सबको अच्छा लगता है। चाहे बड़े हो या चाहे छोटे बच्चे रंग का अपना अलग आकर्षण होता है सफेद, लाल, नीला, पीला काला ये पांच रंग हैं। और सारे रंग इन्हीं पांचों के मिश्रण से तैयार होते हैं। काले रंग पर अन्य कोई रंग नहीं चढ़ता है इसलिए वह अच्छा नहीं माना जाता है।

इन सब रंगों में भी पक्का और सुन्दर रंग कहा गया है। भक्ति रंग।यह बात थडोद ग्राम में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षित व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने 19 दिसंबर मंगलवार को कहा कि प्रभु भक्ति का इन सब रंगों में श्रेष्ठ है, प्रभु भक्ति का रंग चढ़ जाए उसे अन्य सब रंग व्यर्थ लगते हैं।

मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति

 

यह इतना पक्का रंग है कि इसमें रंग व्यक्ति को यदि मृत्यु का भी वरण करना पड़े तो उसके लिए भी तैयार हो जाते हैं। प्रभु भक्ति का रंग ऐसा रंग है जो भक्त को भी भगवान बना देता है। लोकिक रंग तो चेहरा विक्रत कर देते हैं पर भक्ति का रंग पूरे शरीर को अलोकिक आभा से भर देता है। प्रभु भक्ति के रंग से वह भक्ति प्राप्त होती है।

जिसके माध्यम से खारा समुद्र क्या संसार समुद्र से पार लग जाते हैं,लोकिक रंग दो चार दिन में उतर जाता है लेकिन प्रभु भक्ति का रंग जीवनभर बना रह सकता है।इस दौरान  ग्राम थडोद में मुनिश्री के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर में महिलाओं की कक्षा लग रही है जिसमें बडी संख्या में महिलाएँ शामिल हो रही है।उल्लेखनीय है कि सिंगोली में चातुर्मास में धर्म की गंगा बहाने वाले दिगम्बर जैन मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज इन दिनों थडोद गांव में विराजमान हैं

यह भी पढ़ें : मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है… एडवोकेट मीनू लालवानी

#मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति, #मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति, #मुनिश्री सुप्रभ सागर भक्ति

Munishree Suprabha Sagar All colors pale in comparison to the colors of devotion

 

Munishree Suprabh Sagar All colors pale in comparison to the colors of devotion. Everyone likes to play with colors, whether adults or small children. Color has its own charm. White, red, blue, yellow and black are the five colors and all colors are prepared by the mixture of these five. If it does not climb, it is not considered good.

Among all these colors, the strong and beautiful color has been called the color of devotion. This was told by Muni Shri Suprabh Sagar Ji Maharaj, the most influential disciple of Acharya Shri Vardhaman Sagar Ji Maharaj, educated and affectionately received from Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj, who is present in Thadod village, on 19th December. On Tuesday, he said that devotion to God is the best among all these colours, if he is colored by devotion to God, all other colors seem useless to him.

Raw Banana Benefits

This is such a strong color that even if a person has to face death, he gets ready for it. The color of devotion to God is such a color that it turns even the devotee into a God. Worldly colors disfigure the face. But the color of devotion fills the entire body with supernatural aura. That devotion is achieved through the color of devotion to God.

Through which one crosses the salty sea or the worldly ocean, the worldly color fades away in two-four days but the color of devotion to God can remain for the whole life. During this time, women’s class is held every afternoon in the company of Munishree in village Thadod. In which a large number of women are participating. It is noteworthy that Digambar Jain Munishree Suprabh Sagar Ji Maharaj, who spread the Ganga of religion in Chaturmas in Singoli, is currently present in Thadod village.

 

 

Related Articles

Back to top button