न्यूज़

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री शाह से भेंट, Happy Meet 1

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री शाह से भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह को साइबर तहसील व्यवस्था लोकार्पित करने के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रदेश की जनता को दी गयी संकल्प-पत्र 23 की गारंटियों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील की अवधारणा लागू करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री शाह से भेंट, Happy Meet 1

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि साइबर तहसील व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के उपयोग से बिना पृथक से आवेदन दिए पारदर्शी तरीके से रजिस्ट्री के 15 दिन की समय-सीमा में क्रेता के पक्ष में नामांतरण किया जा सकेगा और खसरा-नक्शा में भी तत्काल सुधार किया जा सकेगा। प्रथम चरण में इस प्रक्रिया को केवल ऐसे अविवादित प्रकरणों में लागू किया जा रहा है जहां विक्रय पूरे खसरे का है। बाद में इसे सभी प्रकार के अविवादित नामांतरण और बँटवारे में लागू किया जाएगा। साइबर तहसील के माध्यम से ऑनलाइन, पेपरलेस और फ़ेसलेस प्रक्रिया से नामांतरण होने से प्रदेश शासन ‘सुशासन से सुराज’ की दिशा में आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री शाह को नववर्ष में प्रदेश को अपनी उपस्थिति से अनुग्रहित करने और पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लोकार्पित करने का अनुरोध किया, जिसे केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने सहर्ष स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री शाह से भेंट, Happy Meet 1

Chief Minister Dr. Mohan Yadav invited Union Minister Shri Amit Shah to inaugurate the cyber tehsil system.

Chief Minister Dr. Yadav’s meeting with Union Minister Shri Shah

Bhopal . Chief Minister Dr. Mohan Yadav, during his stay in Delhi today, met Union Home and Cooperation Minister Shri Amit Shah at his residence and requested him to launch the cyber tehsil system in the state on January 1, 2024.

Chief Minister Dr. Yadav said that the state government is determined to fulfill the guarantees of Resolution 23 given by Prime Minister Shri Narendra Modi to the people of the state. In this sequence, the state government has decided to implement the concept of cyber tehsil in the entire state from January 1, 2024.

Chief Minister Dr. Yadav informed that with the use of modern technology in the cyber tehsil system, the name transfer can be done in favor of the buyer within the time limit of 15 days from the registry in a transparent manner without giving a separate application and there will also be immediate improvement in the Khasra-Naksha.

Can be done. In the first phase, this process is being implemented only in such undisputed cases where the sale is of entire measles. Later it will be implemented in all types of undisputed transfers and divisions. With online, paperless and faceless process of name transfer through Cyber Tehsil, the state government will move in the direction of ‘Good Governance to Suraj’.

Chief Minister Dr. Yadav requested Union Minister Shri Shah to grace the state with his presence in the New Year and launch the cyber tehsil system in the entire state, which Union Minister Shri Shah happily accepted.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री शाह से भेंट, Happy Meet 1

यह भी पढ़ें : नीमच विधानसभा के ग्रामों में सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया

मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज नीमच विधानसभा के ग्राम कुचडोद एवं नीमच नगर के रावण रुंडी में वार्ड क्रमांक 1 से 6 के वार्डवासियों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। सांसद सुधीर गुप्ता ने यात्रा में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया ।  इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया और ग्रामावासियो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी।

सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आर्थिक सम्पन्नता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Related Articles

Back to top button