भाजपा उम्मीदवार श्री परिहार का आज का जनसंपर्क अभियान नीमच नगर में
भाजपा उम्मीदवार श्री परिहार का आज का जनसंपर्क अभियान नीमच नगर में
नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार आज शनिवार को सुबह 9 बजे से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अंतर्गत नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारीयों के साथ जनसंपर्क करेंगे। संपर्क अभियान में उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, राकेश भारद्वाज ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, महेंद्र भटनागर, हेमंत हरित, विनोद नागदा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जीमंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, आलोक मालू, कमल शर्मा, योगेश कवीश्वर, दीपक नागदा, मदन गुर्जर ,भूपेंद्र सिंह भीमावत, रामगोपाल पाराशर, कृष्णा मेहरा, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी साथ रहेंगे।
संपर्क अभियान में विधायक प्रत्याशी श्री परिहार सुबह 9 बजे यादव मंडी मूलचंद मार्ग से जनसंपर्क अभियान का शंखनाद करेंगे तत्पश्चात चूड़ी गली कुमार गली शंकर मिल चौराहास्कीम नंबर 7 तथा स्कीम नंबर 9 आटा मिल बांग्ला नंबर 55 भोलाराम कंपाउंड फिरोजशाह पेट्रोल पंप दशपुर बांग्ला क्षेत्र जैन कॉलोनी बांग्ला नंबर 35 सिंधी कॉलोनी बागेश्वर मंदिर शिक्षक कॉलोनी अंबेडकर मार्ग पहुंचकर जनसंपर्क अभियान करेंगे। तत्पश्चात साथ ही तपोभूमि जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।