नीमच
भरभड़िया फोरलेन के समीप हादसा, एक की मौत तो पांच घायल
भरभड़िया फोरलेन के समीप हादसा, कार की स्टेरिंग हुई फेल, और जा टकराई पेड़ में, एक की मौत तो पांच घायल
नीमच । भरभड़िया और मालखेड़ा फंटे के बीच मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक नाबालिक की दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं पांच गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया है।
बताया जा रहा है, कि चित्तौड़गढ़ जिले के चांपाखेड़ी निवासी ये लोग इको कार से पिपलिया मंडी के अम्बाह गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी अचानक फोरलेन पर मालखेड़ा फंटे से कुछ दुरी पर की कार का स्टेरिंग फैल होने के चलते वो पेड़ में जा घुसी। जिससे सड़क हादसा हुआ ओर सोनू पिता रूपलाल भील की मोके पर ही मौत हो गई।