पिकअप वाहन से तीन क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा जप्त, नीमच सिटी पुलिस ने किया सीहोर के तस्कर को गिरफ्तार Good News No.1
पिकअप वाहन से तीन क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा जप्त, नीमच सिटी पुलिस ने किया सीहोर के तस्कर को गिरफ्तार
नीमच। जिले की सिटी पुलिस ने अवैध डोडाचुरा के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए पिकअप वाहन से तीन क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा जप्त करते हुए सीहोर के तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं एक नीमच जिले का तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी सिटी पुलिस तलाश कर रही है।
नीमच सिटी पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार दिनांक 29.08.2024 को सउनि / दयाल हाडा थाना नीमच सिटी को सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जिस पर एम.पी. 14/जी.बी. 1205 नंबर की प्लेट लगी होकर पिकअप का चालक रामपुरा तरफ से महिन्द्रा पिकअप वाहन से में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मनासा जवासा के रास्ते राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है। और उक्त पिकअप के आगे पायलेटिंग में एक और व्यक्ति मोटर सायकल से चल रहा है।
सूचना पर सउनि दयाल हाडा द्वारा रेवली देवली के पास के नीमच मनासा आम रोड पर नाकाबंदी की तभी मुखबिर सूचना के मनासा तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जा रही थी कि एक मोटर सायकल जिसके पीछे करीबन 100 मीटर की दूरी पर एक महिन्द्रा पिकअप आती दिखी। मोटर सायकल चालक को रोकने का प्रयास करते मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल की गति अचानक बढाकर नीमच तरफ भाग गया।
और पिकअप के आगे शासकीय वाहन को लगाकर रोक दी गई और पिकअप चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अजय पिता मानसिंह जाति मालवीय निवासी ग्राम कोटियानाला थाना सिद्धीगंज जिला- सीहोर का होना बताया तथा उससे उसके आगे जा रहे मोटर सायकल चालक का नाम पता पुछते मोटर सायकल चालक जो उसकी पिकअप की पायलेटिंग कर रहा था का नाम राकेश पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी ग्राम विश्नीया का होना बताया।
आरोपी के कब्जे वाली उक्त पिकअप वाहन से तलाशी एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए लेते पिकअप मे 16 बोरो मे कुल 288 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया जो विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल सिटी पुलिस अवैध डोडाचुरा कहां से लाया था और कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।
नीमच केंट थाने की पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधिकारी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे
Nearly three quintals of illegal doda chura seized from pickup vehicle, Neemuch City Police arrested smuggler from Sehore
Neemuch. City police of the district, while taking action against illegal dodachura, seized nearly three quintals of illegal doda chura from pickup vehicle and arrested smuggler from Sehore. At the same time, a smuggler from Neemuch district fled from the spot, whom the city police is searching for.
According to the information received from Neemuch City Police, on 29.08.2024, Sauni / Dayal Hada Police Station Neemuch City received information that Mahindra Bolero pickup with MP. 14 / GB. The driver of the pickup with a plate number 1205 is going to deliver illegal drug dodachura from Rampura to a smuggler in Rajasthan via Manasa Jawasa. And another person is piloting the said pickup on a motorcycle.
On information, Sub Inspector Dayal Hada blocked the Neemuch Manasa mango road near Rewali Deoli. At that time, on the basis of information from an informer, the vehicles coming from Manasa were being monitored when a Mahindra pickup was seen coming at a distance of about 100 meters behind a motorcycle. While trying to stop the motorcycle driver, the motorcycle driver suddenly increased the speed of his motorcycle and fled towards Neemuch.
And a government vehicle was stopped by placing it in front of the pickup and on asking the name and address of the pickup driver, he told that his name was Ajay, son of Mansingh, caste Malviya, resident of village Kotiyanala, police station Siddhiganj, district- Sehore and on asking the name and address of the motorcycle driver going ahead of him, he told that the name of the motorcycle driver who was piloting his pickup was Rakesh, son of Badrilal Malviya, resident of village Vishniya.
While searching the pickup in the possession of the accused as per the mandatory rules of NDPS Act, a total of 288 kg of dodachura was found in 16 sacks which was duly seized. The city police is currently interrogating the arrested accused about where he had brought the illegal dodachura from and where he was going to deliver it.
पिकअप वाहन से तीन क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा जप्त, पिकअप वाहन से
पिकअप वाहन से तीन क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा जप्त, पिकअप वाहन से