नीमच
नीमच रोड पर हुआ हादसा खाई में गिरी कार, 1 की मौत Oh My God
नीमच रोड पर हुआ हादसा खाई में गिरी कार, बाइक चालक की मौत
नीमच। नीमच रोड पर हुआ हादसा खाई में गिरी कार, बाइक चालक की मौत सरवानिया रोड़ पर एक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है की एक मोटरसाइकिल बलेनो कार की आमने सामने टक्कर हो गयी हादसा आमली भाट और सरवानिया के रोड़ पर हुआ है। जोरदार भिड़त के कारण कार व बाइक दोनों का बैलेंस बिगड़ने से रोड से नीचे खाई में जा उतरे।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार शिवदान सिंह पिता शेर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सरवानिया महाराज का बताया जा रहा है। मोके पर पुलिस भी पहुंची व घटना पर डूंगर सिंह पिता सज्जन सिंह, द्वारा बाइक चालक को सिविल हॉस्पिटल नीमच लाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एवं मृत व्यक्ति के शव को PM के लिए भेजा गया।
#नीमच रोड, #नीमच रोड
यह भी पढ़ें : फांसी के फंदे पर लटक कर अज्ञात कारणो के चलते युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त