नीमच

नीमच कृषि उपज मंडी में 3 दिन अवकाश रहेगा

नीमच कृषि उपज मंडी में 3 दिन अवकाश रहेगा

नीमच। कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति जिला नीमच द्वारा अवकाश की जानकारी दी गई है जो इस प्रकार है
समस्त कृषक एवं व्यापारीगण तथा अन्य कृत्यकारियों को सूचित किया जाता है कि, दिनांक 25.11.2023 शनिवार से दिनांक 27.11.2027 सोमवार तक सम्पूर्ण मंडी में नीलाम कार्य (घोष विक्रय) बंद रहेगा।
अवकाश का प्रयोजन
बैंक अवकाश (चतुर्थ शनिवार)
रविवार (साप्ताहिक अवकाश )
गुरु नानक जयंती पर्व (शासकीय अवकाश)
सम्पूर्ण मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य बंद रहेगा।
अतः किसान बन्धुओ से अनुरोध है कि अपनी कृषि उपज विकय हेतु मंडी प्रांगण मे नहीं लावें। मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा एम.पी. फार्म गेट एप के क माध्यम से ऑनलाईन सौदा पत्रक द्वारा कृषि उपज का क्रय -विक्रय जारी रहेगा, जिन कृषक भाईयों को कृषि उपज विक्रय किया जाना है व कृषक अपनी कृषि उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते है।

Related Articles

Back to top button