राजस्थान

निंबाहेड़ा नगर में निकला पथ संचलन जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत

कदम से कदम मिलाकर चले भारत मां के लाडले

निंबाहेड़ा। विजया दशमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चित्तौड़ प्रांत में निकाले जा रहे पथ संचलन के क्रम में रविवार को निम्बाहेडा और निम्बाहेडा खण्ड के कार्यकर्ताओ का नगर में पथ संचलन निकाला गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासन के साथ पूर्ण गणवेश में भाग लिया।

नगर संघ चालक शांतिलाल लोढ़ा ने बताया कि पथ संचलन के लिये तय समय अनुसार सवा तीन बजे एकत्रीकरण के साथ वर्गीकरण किया जाकर पंक्तिबद्व किया गया। तत्पश्चात ध्वज प्रणाम व भारतमाता की आरती के साथ ही प्रचण्ड उद्घोष के साथ ही कदम से कदम मिलाते हुऐ भारत मां के लाडलो का विशाल पथ संचलन कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुआ जो चित्तौड़ रोड, महाराणा प्रताप सर्कल होते हुऐ जैन स्ट्रीट, विश्नोई डेंटल केयर, एलआईसी चौराहा, विवेकानंद सर्कल, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, दशोरा तिराहा, रामद्वारा चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, मोती दरवाजा, पंचोली चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, शेखावत सर्कल, दयानंद मार्ग, होते हुऐ छोटीसादड़ी रोड व पुनः कृषि उपज मंडी में पहूंचकर सम्पन्न हुआ।

विभिन्न मार्गाे पर निकले पथ संचलन पर कई सामाजिक संघठनो द्वारा नगर में कई जगहो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वही मुख्य बाजार में घरो से महिलाओं व पुरूषो ने भी पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। संचलन के आदर्श कॉलोनी पहुंचने पूर्व मन्त्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर भारत माता की जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विभाग प्रचारक सत्य नारायण ने अपने पाथेय में कहा की संघ की स्थापना 1925 में डॉ श्री हेडगेवार जी के द्वारा की गई थी और आने वाले 2025 में संघ 100 वर्ष पुर्ण कर रहा जो कि संघ के प्रत्येक कार्यकर्ता बहुम ही उत्साह व विभिन्न आयामों के साथ मनाऐगा जिसमे से एक आयाम है संघ की विचारधारा को देश के प्रत्येक छोटे से छोटे गांव तक पहूंचाना और अपनी नियमित शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा की आगामी दिनों में देश में चुनाव होने वाले है हमें एक अच्छे देश भक्त की भांति 100 प्रतिशत मतदान करना है, और राष्ट्र के उत्सव में 100 प्रतिशत मतदान करवाना है।

उन्होने कहा संघ सनातन धर्म की रक्षार्थ विभिन्न आयामों के साथ संचालित है विगत कई वर्षाे से सनातन धर्म का बच्चा बच्चा भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मन्दिर की परिकल्पना को लेकर प्रयासरत रहा जो समय समय पर आयोजन के साथ सभी ने जेसा जिससे बन पडा सहयोग देने का प्रयास किया है और सभी के प्रयासो से अब वो घडी भी हमारे सामने उपस्थित हो गई है कि अयोध्या में भगवन राम लला का विशाल भव्य मन्दिर बन रहा है।

और आगामी 22 जनवरी को सम्भवतः राम लला के मन्दिर के गर्भग्रह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी यह हम सभी सनातनीयों के लिये गौरवषाली क्षण होगा। जो सपने हमारे पूर्वजो ने सेंकडो साल से देखा होगा वह साकर रूप में हमारे सामने परिलक्षीत हो रहा है हम सभी राम लला के मन्दिर में जाकर दर्शन वन्दन का लाभ ग्रहण कर सकेगें । हमें आगे भी हिन्दु राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिये एक जुट रहना होगा।

Related Articles

Back to top button