नीमच

नयागांव पुलिस को फिर मिली सफलता, 2.15 क्विंटल डोडाचूरा पकड़ा

लाल मिर्चीयों के बोरों के बीच स्कीम में 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो आरोपीयों को पकडने में चौकी नयागाॅव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

नीमच। लोकसभा चुनाव 2024 दिनांक 13.05.2024 को नीमच जिले मे मतदान होने से मध्यप्रदेश राजस्थान बाॅर्डर पर नाकाबंदी लगाई गई है जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चैकी प्रभारी नयागाॅव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व ट्रक क्र. ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 सहित दो आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 23.04.2024 की दोपहर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेल्वे फाटक के पास नयागाॅव पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ अफीम व डोडाचूरा तथा ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 को चैक करते लाल मिर्चीयों के बोरों के बीच में स्कीम बनाकर 05 कालें रंग के कट्टों में छुपाकर कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक हरदीप पिता सीताराम राजपूत उम 36 वर्ष नि. चेल्लेवाले तहसील आनंदपुर साहेब जिला रूपनगर (पंजाब), व निमित कुमार पिता हरमेशचन्द्र राजपूत नि. दगलकला तहसील हरोलेी जिला उना (हिमाचल प्रदेश) के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Back to top button