नगर परिषद् रतनगढ़ में मतदाता जागरूकता महारैली का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने थामा हाथ में तिरंगा और निकल पड़े सड़को पर, पढ़िये पूरी खबर
नगर परिषद् रतनगढ़ में मतदाता जागरूकता महारैली का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने थामा हाथ में तिरंगा और निकल पड़े सड़को पर, पढ़िये पूरी खबर
रतनगढ़। नीमच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा के निर्देशन मे नगर परिषद रतनगढ़ क्षेत्र में स्वीप प्लान अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रतिदीन मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान के इसी कृम मे दिनांक 27 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे श्री दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधिक्षक महोदय श्री अंकित जी जायसवाल, के मुख्य आतिथ्य मे मतदाता जागरूकता महारेली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रेली दौरान कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधिक्षक महोदय श्री अंकित जी जायसवाल, श्री चन्द्रसिंह धार्वे अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड जावद, श्रीमति निलेश्वरी डाबर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद, श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी नायब तहसीलदार, बी.एस.गौरे थाना प्रभारी, गिरीश शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जानकीलाल प्रजापति जिला शहरी विकास अभिकरण नीमच, श्री बोहरा एवं श्रीमति सीमा सोलंकी एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, संकुल प्राचार्य आशुतोश जेरिया एवं रविन्द्र राय, दीपक मुवेल उपयंत्री नप. रतनगढ़ सहित समस्त अधिकारियों ने नगर के नागरिको को पीले चावल देकर, मतदान के लिये अपील की गई। तथा सब्जीमंडी परिसर मे समस्त अधिकारी कर्मचारियों, नगर के समस्त नागरिको, व्यापारिगणों को जिला कलेक्टर श्री जैन ने मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान समस्त जिलाधिकारियों के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारीगण, पुलिस थाना रतनगढ़ के समस्त कर्मचारीगण, रतनगढ़ संकुल प्राचार्य, समस्त शासकीय एवं अशासकीय अध्यापकगण, एकीकृत महिला एवं बालविकास रतनगढ़ समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका, व समस्त नगर परिषद् रतनगढ़ कर्मचारीगण, पत्रकारगण, नगर के सभी वरिष्ठ नागरिकगण एवं बडी संख्या मे व्यापारीगण उपस्थित रहे। कार्यकृम का आभार गिरीश शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनगढ़ ने किया। कार्यकृम का संचालन भरत कुमार भाटी ने किया।