नीमच

श्री चौहान ने लाडली बहन योजना शुरू की है तथा बहनों के खाते में हर माह 1250 रुपए जमा हो रहे हैं जो आगे बढ़कर 3000 कर दिए जाएंगे- दिलीप सिंह परिहार

नीमच । डबल इंजन की सरकारे दोनों मिलकर क्षेत्र का बहुत अच्छा विकास कर रहे हैं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई कार्य किए हैं जिससे प्रदेश व देश शक्ति संपन्न बनकर उभर रहे हैं । श्री मोदी ने आयुष्मान योजना लागू की 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है , उज्जवला गैस कनेक्शन घर-घर में दिए जाकर माता बहनों को धुएं से निजात दिलाई है स्वच्छता के क्षेत्र निरंतर बदलाव देखने को मिल रहा है 2024 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे लाड़ली लक्ष्मी के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहन योजना शुरू की है तथा बहनों के खाते में हर माह 1250 रुपए जमा हो रहे हैं जो आगे बढ़कर 3000 कर दिए जाएंगे।

उक्त बात भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने भाजपा उत्तर मंडल के ग्राम ढोलपुर, पिपलिया हाडा, बोरखेडी कला, पिपलिया चारण,मानपुर सेद्रिया, सेमली चंद्रावत,सेमली चक, निपानिया, नेवड, सरवानिया बोर , सरजना, नवलपुरा व मालखेड़ा में जनसंपर्क के दौरान कही । उनका कहना था कि, केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझे चौथी बार भाजपा का उम्मीदवार बनाया है लेकिन ये चुनाव में नहीं बल्कि आप सब लड़ रहे हैं

भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता यह चुनाव लड़ रहा है घर-घर जाकर माता बहनों का बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया ताकि वह अधिक से अधिक मात्रा में मंगल गीत गाते हुए कमल का फूल का बटन दबा पुनः विजयश्री दिलाकर भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाने में योगदान दें । श्री परिहार ने कहा कि इस बार मप्र में तीन दिवाली मनाना है। एक दीपावली के दिन परंपरागत, दुसरी मप्र में सरकार बनेगी तब, तीसरी दिवाली तब मनेगी जब आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा।

इस दौरान गुजरात विधायक शैलेंद्र मेहता ,निमिषा बेन सुथार, चुनाव प्रभारी राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, पूर्व जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, हेजराज सिंह शक्तावत, प्यार सिंह चुंडावत भूपेंद्र सिंह कुमावत, नेपाल सिंह चंद्रावत, गुलाब सिंह चंद्रावत , लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, नरेंद्र शर्मा, रामेश्वर लाल धनगर, सतीश यादव, धन सिंह कैथवास, हेमलता धाकड़, सत्यनारायण गोयल, मनीषा धाकड़, किरण शर्मा, देवकरण शर्मा, किशन शर्मा, विनोद नायक, नरेंद्र शर्मा, दिलीप पुरोहित,दिलीप धाकड़,राजेश पाटिदार,बालूदास, रजनीश सहित कार्यक्रता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button