नीमच

जिला पुलिस नीमच द्वारा निःशुल्क पुलिस भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में जिला पुलिस नीमच द्वारा जिले के युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण मे पुलिस विभाग और खेल विभाग के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में पुलिस भर्ती के लिये आवश्यक ईवेंट 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के साथ में प्रत्येक सोमवार को टेस्ट लिया जा रहा जिससे प्रशिक्षणार्थियों को अपने अपने स्तर की जानकारी मिलती रहे और अपनी कमियों को दूर किया जा सके।

युवाओं को एक उच्च स्तर का प्रशिक्षण मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा सहायतार्थ निरीक्षक मनीष गेहलोत व सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर को लगाया गया है, जो प्रशिक्षण का सुपरविजन कर रहे है। वर्तमान में पुलिस लाइन के मैदान पर लंबी कूद और गोला फेंक के लिए मैदान तैयार कर लिया गया है और 800 मीटर दौड़ के लिए ट्रेक तैयार किया जा रहा है।
जिले के सभी युवा इस सुविधा का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button