श्याम गोपाल भजन मंडल ने लेवड़ा गौशाला में मनाई गोपाष्टमी

श्याम गोपाल भजन मंडल ने लेवड़ा गौशाला में मनाई गोपाष्टमी

नीमच। भारतीय संस्कृति और गौसेवा की परंपरा को समर्पित गोपाष्टमी पर्व पर गुरुवार को नीमच में भक्ति और आस्था का वातावरण देखने को मिला। श्याम गोपाल भजन मंडल की महिलाओं ने मधुबाला सोनी और रेखा सोनी के नेतृत्व में लेवड़ा गौशाला में गायों की पूजा-अर्चना की और उन्हें हरा चारा, गुड़ व दलिया खिलाकर गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।
गौशाला परिसर में “जय गोमाता” और “गाय हमारी माता है” के जयघोष गूंजते रहे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने श्रीकृष्ण भजनों और आरती से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर सुशील अग्रवाल, सीता मिश्रा, पुष्पा खंडेलवाल, वर्षा पंवार, कमलेश चौहान, रेखा रविशंकर सहित कई श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रहीं।





