शासकीय मॉडल स्कूल भानपुरा में हेल्थ केयर जागरूकता व्याख्यान
शासकीय मॉडल स्कूल भानपुरा में हेल्थ केयर जागरूकता को लेकर आयोजित व्याख्यान

भानपुरा। शासकीय मॉडल स्कूल भानपुरा में हेल्थ केयर जागरूकता को लेकर आयोजित व्याख्यान में डॉ. प्रशांत शर्मा, बालाजी हॉस्पिटल ने कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को कम्युनिकेबल एवं नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके कारण, लक्षण और बचाव के प्रभावी उपाय बताए तथा स्वच्छता, संतुलित आहार, टीकाकरण और अनुशासित जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया; साथ ही नियमित फिजिकल एक्टिविटी, योग एवं खेलकूद को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी, जिससे विद्यार्थी वर्तमान के साथ भविष्य में भी स्वस्थ एवं निरोगी रह सकें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शर्मा ने यह अवसर प्रदान करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य दीपक टेलर एवं शासकीय मॉडल स्कूल भानपुरा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।





