नीमच

Labor Officer श्रम अधिकारी स्‍वयं जाकर श्रमिक राजू सुतार को मजदूरी का भुगतान करवायें-श्री जैन Good News No .1

श्रम अधिकारी स्‍वयं जाकर श्रमिक राजू सुतार को मजदूरी का भुगतान करवायें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में दिए निर्देश-46 लोगों की सुनी समस्‍याएं

 

नीमच। Labor Officer श्रम अधिकारी स्‍वयं जाकर श्रमिक राजू सुतार को मजदूरी का भुगतान करवायें- श्री जैन कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में दिए निर्देश- 46 लोगों की सुनी समस्‍याएं। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-46 आवेदकों से आवेदन प्राप्‍त कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।

Labor Officer श्रम अधिकारी स्‍वयं जाकर श्रमिक राजू सुतार को मजदूरी का भुगतान करवायें-श्री जैन Good News No .1

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ. ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव शाहू सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में इन्दिरा नगर नीमच के श्रमिक राजू पिता वरदीचन्‍द सूतार ने आवेदन प्रस्‍तुत कर, महू रोड नीमच में गोदाम निर्माण के कार्य में की गई मजदूरी 66849 रूपये का बकाया भुगतान दिलाने का अनुरोध किया।

नीमच जिले

इस पर कलेक्‍टर ने सहायक श्रम पदाधिकारी नीमच को आवेदक श्रमिक राजू सुतार की शेष मजदूरी का भुगतान दिलाने के निर्देश दिए और कहा,कि श्रम अधिकारी स्‍वयं जाकर मजदूरी का भुगतान दिलाएं। इन्दिरानगर नीमच के फकीरचन्‍द पंवार ने म.नं.एल-24 का नामांतरण करवाने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच के सीएमओ को लम्बित सभी नामातंरण प्रकारणों का तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

malwa First

इसी तरह इन्दिरानगर के भेरूलाल माली गृहक्‍लेश करने व झुठी रिर्पोट लिखाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, रामपुरा की हाजराबी ने मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने,संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए जनसुनवाई में योजना क्रं.-36 नीमच के गोपालकृष्‍ण, कुकडेश्‍वर के कैलाशचंदेल, नीमच विनोबागंज के माधवलाल कुचबंदिया, बोरखेडी के जगदीश ब्राहमण, गोपालगंज ग्‍वालटोली की कमलीबाई ग्‍वाला,जीरन की जमीलाबानो, पिपलोन के देवीलाल एवं मनासा के झुग्‍गीवासी प्रेमबाईभील, गुडडी, संतोषभील, शहनाज बी, सकीना, पार्वती, श्‍यामलाल भील आदि ने अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई

Conclusion : The labor officer himself should go and get the wages paid to the worker Raju Sutar – Shri Jain Collector gave instructions in the public hearing – heard the problems of 46 people. Collector Mr. Dinesh Jain and CEO District Panchayat Mr. Guru Prasad, while holding a public hearing at Collector Office Neemuch on Tuesday, received applications from 46 applicants, listened to their problems and gave instructions to the district officials to resolve them immediately.

यह भी पढ़ें : कलेक्‍टर श्री जैन ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

 

Related Articles

Back to top button