नीमचमध्यप्रदेश
एस डी एम पवन बारिया ने किया रामपुरा में दिव्यांग शिविर का निरीक्षण : दिव्यांग शिविर में 89 दिव्यांग लाभांवित

- जिला कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग हितग्राहीयो ने सम्मिलित होकर शिविर का लाभ लिया
इस शिविर में 108 दिव्यांग रोगियों का पंजीयन कर परिक्षण के पश्चात 89 दिव्यांग रोगियों को पात्र घोषित कर 19 पंजीयन कर्ताओं को अपात्र घोषित किया गया पात्र रोगियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 34 रोगियों को बस यात्रा प्रमाण पत्र 10 को रेल यात्रा पास एवं शेष दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में नाक, कान, गला से संबंधित दिव्यांगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर
एस डी एम पवन बारिया ने शिविर का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिव्यांगजनों को बस यात्रा पास एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके तहसीलदार रामपुरा श्री राजेश सोनी एवं डॉक्टर प्रमोद पाटीदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी चिकित्सगण निकाय कर्मी एवं बडी संख्या में दिव्यांगजन तथा उनके परिजन उपस्थित थे।