एडीएम श्री बी एस कलेश ने रामपुरा क्षेत्र में किया गणेश जी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

एडीएम श्री बी एस कलेश ने रामपुरा क्षेत्र में किया गणेश जी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण
अपर कलेक्टर श्री बीएस कलेश ने शनिवार को रामपुरा नगर में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
उन्होंने रामपुरा में मूर्ति विसर्जन स्थल बड़ा तालाब एवं रामपुरा रिंग वाल पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया । रामपुरा में छोटी मूर्तियों का विसर्जन एसडीआरएफ टीम के माध्यम से किया जा रहा है, बड़ी मूर्तियों का विसर्जन क्रेन के माध्यम से करने हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।।
निरीक्षण दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन तहसीलदार श्री मृगेंद्र सिसोदिया सहित थाना प्रभारी विजय सागरीया मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी कार्यालय अधीक्षक नंदलाल प्रजापति सहित नगर पालिका एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।