एक आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद, सरवानिया चौकी पुलिस को मिली सफलता
नीमच। एक आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद, सरवानिया चौकी पुलिस को मिली सफलता। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नीलेश्वरी डाबर, थाना प्रभारी जावद , एवम् उप निरीक्षक असलम पठान चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम ने एक आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद की ।
अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ अफीम बरामद
पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर चौकी क्षेत्र के मोरवन डेम चादर बसेड़ी भाटी तिराहे पर नाकेबंदी कर एक ग्रे कलर की आई 10 कार एमपी 44, सीए 0971 को रोक तलाशी ली गई ।
तो आरोपी के कब्जे से उसमे अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ अफीम बरामद की। जिसका कुल वजन दो किलो 775 ग्राम निकला उक्त माला परिवहन करने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया । जिसका नाम डूंगरमल पिता लक्ष्मण रावत मीणा रामनगर थाना क्षेत्र रतनगढ़ का निवासी है तथा आरोपी से उक्त अफीम के स्त्रोतो के बारे में पूछताछ की जा रही है ।