नीमच

ईमानदारी की मिसाल बने नंदकिशोर पारवानी और रवि चावला, भूल से ज्यादा आई राशि पुनः लोटाई

ईमानदारी की मिसाल बने नंदकिशोर पारवानी और रवि चावला, भूल से ज्यादा आई राशि पुनः लोटाई

नीमच:  इस बेईमानी और छल कपट बरी दुनिया में ईमानदारी आज भी जिन्दा है. ऐसा ही कुछ मामला कल नीमच में घटित हुआ. दरअसल नीमच के शिक्षक भवन के पास साइकिल सर्विस कर अपना भरण पोषण करने वाले नंदकिशोर पारवानी और पत्रकार पवन शर्मा के साथ हुआ. विगत 2 नवम्बर को जब पत्रकार पवन शर्मा अपनी मोटर साइकिल सर्विस करवाने के लिए जब दरवेश साइकिल सेंटर पर पहुंचे और गाड़ी ठीक करने के पैसे ऑनलाइन देते वक़्त भूलवश 400 रूपए की जगह 4000 रूपए ट्रान्सफर कर दिए उसके बाद पत्रकार महोदय वहां से चले गए.

कल 6 नवंबर को वहां काम करने वाले और दुकान संचालक नंदकिशोर पारवानी के भांजे रवि चावला ने उन्हें  फ़ोन लगाकर दूकान बुलाया और वहां उन्हें उनकी गलती से 3600 रुपए ज्यादा आई राशि पुनः लोटाई. यह देख पत्रकार श्री शर्मा इन दोनों मामा भांजे की ईमानदारी के कायल हो गए, श्री शर्मा ने बताया की वास्तव मे उन्हें 400 की जगह 4000 रुपए डालने की बात बिल्कुल भी याद नही थी. श्री शर्मा ने कहा की आप दोनों की ये ईमानदारी दुसरों के लिए भी एक मिसाल बनेगी.

Related Articles

Back to top button