आप सभी के पास मोदी जी का प्रणाम कहने और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह करने आया हूं- दिलीपसिंह परिहार
आप सभी के पास मोदी जी का प्रणाम कहने और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह करने आया हूं- दिलीपसिंह परिहार
नीमच। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमच आये थे तथा यह कहकर गए हैं कि अपने आसपास व घर-घर जाकर सभी बड़े बुजुर्गों को उनकी तरफ से प्रणाम कहना…! आप सभी के पास मोदी जी का ही प्रणाम कहने तथा कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय श्री तथा मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह करने हेतु आया हूं प्रत्येक भूत से भाजपा के कार्यकर्ताओं को सारे रिकॉर्ड तोड़कर मजबूती के साथ लग जाना है तथा जीत दर्ज करना है।
उक्त विचार भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने दक्षिण मंडल के ग्राम महुडिया,आसपुरा,अरनिया चंदेल, रामनगर, लक्ष्मीपुरा, कासबी, गमेरपुरा, माताजी का खेड़ा, पीठ, नायन खेड़ी, अघोरिया , दलपतपुरा, खेताखेड़ा, सगरग्राम,सिमखेड़ा व जीरन में सघन जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण जनों के बीच कहीं। श्री परिहार ने कहा कि झूठ बोलना और लोगों को भ्रमित करना कांग्रेस का इतिहास रहा है पिछले 50 से 60 सालों में कांग्रेस ने देश के गरीबों महिलाओं को जितना झूठ बोला है कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है।
यही काम कांग्रेस आज भी कर रही है उन्होंने कहा कि 5 साल पहले 2018 में कांग्रेस के लोगों ने कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे उन्हें 15 महीना तक सरकार चलाने का अवसर भी मिला लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं निभाया श्री परिहार ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह डंके की चोट पर करके दिखाती है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी जी व शिवराज सिंह जी चौहान 6-6 हजार रुपए किसानों के खाते में प्रतिवर्ष जमा करते हैं।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को लाखों मकान बनाकर दिए गए हैं, उज्जवला गैस आज घर-घर पहुंची है, आयुष्मान कार्ड के जरिए रु 500000 तक का मुफ्त इलाज हो रहा है, कोरोना संकटकाल के दौरान देश में ही मोदी जी ने वैक्सीन तैयार का हर वर्ग के लोगों को लगवाई तथा उनका जीवन बचाया है । गरीबों को लगातार मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जो 1 साल तक और बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री सदैव मां बेटी का सम्मान करते हैं तथा हर अच्छे काम से पहले कन्या पूजन किया जाता है, लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाडली बहन योजना के तहत सभी बहनों के खाते में 1250 रुपए जमा किए जा रहे हैं आगामी भविष्य में ये राशि बढ़ाकर 3000 तक होने वाली है बहनों की आमदनी हर माह 10000 तक नहीं हो जाएगी तब तक मुख्यमंत्री श्री चौहान चैन से बैठने वाले नहीं है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री परिहार को पूरे क्षेत्र में बुजुर्गों माता बहनों दिव्यांगजनों तथा युवाओं का जबरदस्त आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा है इसके साथ ही उन्हें जगह-जगह केला, संतरो सेवफल व अन्य फलों से भी तोला जा रहा है वही ग्राम आसपुरा में श्री परिहार को गरमा गरम हलवे से तोला गया।