अनसुना राज : प्रेम चोपड़ा ने ने बताया, क्यों राजेश खन्ना के पीठ पीछे सेट पर होती थी उनकी बुराई, So Exciting 1
अनसुना राज : प्रेम चोपड़ा ने ने बताया, क्यों राजेश खन्ना के पीठ पीछे सेट पर होती थी उनकी बुराई
नई दिल्ली। अनसुना राज : प्रेम चोपड़ा ने ने बताया, क्यों राजेश खन्ना के पीठ पीछे सेट पर होती थी उनकी बुराई… राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता थे, जिनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों को ‘आनंद’ से भर देती हैं। साल 1966 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपनी शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने स्टारडम के उस मुकाम को छुआ, जिसे पाने के लिए कई सितारे तरस गए।
वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार बने। राजेश खन्ना को प्यार करने वालों में महिलाओं की लिस्ट काफी लंबी थी। ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां उनके पीछे इतनी दीवानी थी कि वह खून से उन्हें लेटर लिखा करती थी। हालांकि, सफलता जब सिर पर चढ़ जाए तो वह आपके लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकती है।
कुछ ऐसा ही हुआ था राजेश खन्ना के साथ, जब उनके सामने तो लोग हंसकर बात करते थे, लेकिन जैसे ही वह पीठ करते उनके बारे में गलत बातें होना स्टार्ट हो जाती। बॉलीवुड के विलेन प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि आखिर किस आदत की वजह से पीठ पीछे लोग राजेश खन्ना की बुराई करते थे।
राजेश खन्ना की इस आदत से परेशान थे लोग
प्रेम चोपड़ा और राजेश खन्ना ने भी कई फिल्में साथ में की। उस समय पर हीरो और विलेन की ये जोड़ी काफी हिट रही। हाल ही में प्रेम चोपड़ा जब अरबाज खान के शो ‘द इंविसिबल’ में खास मेहमान बनकर पहुंचे तो उन्होंने उनके और अमिताभ बच्चन के साथ कुछ पुरानी यादें ताजा की।
प्रेम चोपड़ा ने बताया राजेश खन्ना वैसे तो बहुत ही उम्दा एक्टर थे, लेकिन उनकी एक आदत लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती थी। काका की उस बुरी आदत के बारे में बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा,
“हमारी सुबह 9 बजे की शिफ्ट होती थी और वह 12 के बाद आते थे। सब चीजें तैयार होती थी। जब वो सेट पर नहीं होते थे तो लोग गुस्से में बोलते थे कि क्या है यार इतना इंतजार, सब कुछ रेडी है। जैसे ही वह आते थे तो सब मुस्कुरा कर कहते थे राजेश साहब आइए..आइए। वह काका को पूछते थे कि लंच के बाद काम करे, काका बोलते थे अब कर लो। तो उनके सामने अच्छे बनते थे लेकिन पीठ पीछे परेशान होकर उनकी बुराई करते थे।
हीरोइन से पहले राजेश खन्ना संग होती थी प्रेम चोपड़ा की कास्टिंग
इस बातचीत में प्रेम चोपड़ा ने ये भी बताया कि राजेश खन्ना की किसी भी फिल्म में हीरोइनों की कास्टिंग बाद में होती थी, उससे पहले लोग फिल्म में वह विलेन हैं या नहीं ये पूछते थे। प्रेम चोपड़ा ने कहा, “पी साबर ने मुझे बताया था कि डिस्ट्रीब्यूटर आए थे, तो उन्होंने उन्हें बताया कि वह फिल्म में राजेश खन्ना को ले रहे हैं।
डिस्ट्रीब्यूटर से उन्होंने जैसे ही हीरोइन को कास्ट करने की बात की, तो उन्होंने पूछा कि ये बताओ मूवी में प्रेम चोपड़ा है या नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजेश खन्ना और मेरा एक पेयर बन गया था, तो वही सिलसिला चलता गया”।
इन फिल्मों में खूब जमी थी दोनों की जोड़ी
प्रेम चोपड़ा और राजेश खन्ना की फिल्मों की बात करें तो दोनों ने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म डोली से लेकर दो रास्ते, कटी पतंग, दाग: अ पोएम ऑफ लव, अजनबी, प्रेम नगर, महा चोर, महबूबा, त्याग, आंचल और जानवर जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
Prem Chopra revealed an unheard secret, why people used to badmouth Rajesh Khanna behind his back on the sets
New Delhi. Prem Chopra revealed an unheard secret, why people used to badmouth Rajesh Khanna behind his back on the sets… Rajesh Khanna was one such actor of Hindi cinema, whose films still fill the hearts of the audience with ‘joy’. Rajesh Khanna, who made his debut in the year 1966 with the film ‘Aakhri Khat’, touched the heights of stardom, which many stars yearned to achieve.
He became the first superstar of the Indian film industry. The list of women who loved Rajesh Khanna was quite long. It is said that girls were so crazy about him that they used to write letters to him with blood. However, when success goes to your head, it can also create problems for you.
Something similar happened with Rajesh Khanna, when people used to laugh and talk in front of him, but as soon as he turned his back, people started talking wrong things about him. Bollywood’s villain Prem Chopra recently told that because of which habit people used to speak ill of Rajesh Khanna behind his back.
People were troubled by this habit of Rajesh Khanna
Prem Chopra and Rajesh Khanna also did many films together. At that time this pair of hero and villain was quite a hit. Recently when Prem Chopra came as a special guest in Arbaaz Khan’s show ‘The Invisible’, he refreshed some old memories with him and Amitabh Bachchan.
Prem Chopra told that Rajesh Khanna was a very good actor, but people did not like one habit of his at all. Talking about Kaka’s bad habit, Prem Chopra said,
“We had a 9 am shift and he used to come after 12. Everything used to be ready. When he was not on the set, people used to say in anger, what is the wait, everything is ready. As soon as he used to come, everyone used to smile and say Rajesh sahab come..come. He used to ask Kaka to work after lunch, Kaka used to say do it now. So they used to act good in front of him but behind his back they used to get upset and speak ill of him.
Prem Chopra’s casting used to happen with Rajesh Khanna before the heroine
In this conversation, Prem Chopra also told that in any of Rajesh Khanna’s films, the heroines used to be cast later, before that people used to ask whether he is a villain in the film or not. Prem Chopra said, “P Sabar had told me that the distributors had come, so he told them that he is taking Rajesh Khanna in the film.
As soon as he talked to the distributor about casting the heroine, he asked him whether Prem Chopra is in the movie or not. This was because Rajesh Khanna and I had already become a pair, and that continued.”
The pairing of the two was very successful in these films
Talking about the films of Prem Chopra and Rajesh Khanna, both of them worked together in films like Doli, released in 1969, Do Raaste, Kati Patang, Daag: A Poem of Love, Ajnabi, Prem Nagar, Maha Chor, Mehbooba, Tyag, Aanchal and Janwar.
Also Read:
भगवान की भक्ति में रमीं कंगना रनौत, सोमनाथ में टेका माथा-द्वारकाधीश के किए दर्शन, फैन्स बोले- आस्था हो तो ऐसी
कंगना रनौत अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन जिस तरह से वो समय-समय पर मंदिरों में पूजा करने पहुंचती हैं, उससे भगवान के प्रति उनकी अटूटी आस्था का पता चलता है.
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म इस फ्राइडे थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद 3 नवंबर को कंगना गुजरात के सोमनाथ मंदिर महादेव के दर्शन करने पहुंचीं. जहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा करके उनका जलाभिषेक किया. जलाभिषेक होने के बाद सोमनाथ ट्रस्ट के मुख्य पुजारी श्री ने कंगना को चंदन का तिलक लगाकर खेस ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. आशीर्वाद में एक्ट्रेस को मंदिर का प्रसाद भी दिया गया.
कंगना को मिला महादेव का आशीर्वाद, ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के दर्शन करने के बाद कंगना रनौत बेहद खुश नजर आईं. सोमनाथ मंदिर के बाद कंगना ने श्री कृष्ण की मोक्ष भूमि के दर्शन किए, जो कि सोमनाथ मंदिर के काफी करीब है. ये पहला मौका नहीं है जब कंगना किसी धार्मिक यात्रा पर निकली हैं. इससे पहले भी उन्हें कई मंदिरों में पूजा अर्चना करते देखा गया है.
‘तेजस’ की रिलीज से पहले कंगना ने अयोध्या पहुंच कर भगवान रामलला के दर्शन किए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना करके प्रभु राम का आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ भगवान के दर्शन किए, बल्कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा. रामलला के दर्शन करने के बाद कंगना ने कहा कि हम लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो इसे बनता हुआ देख रहे हैं. इस मंदिर के लिए हिंदुओं ने कई दशकों तक संघर्ष किया है.
Kangana Ranaut immersed in devotion to God, bowed her head in Somnath and visited Dwarkadhish, fans said – if there is faith then it should be like this
No matter how busy Kangana Ranaut is in her work, but the way she reaches temples from time to time to worship, it shows her unwavering faith in God.
Bollywood’s Dhaakad actress Kangana Ranaut is in the headlines these days for her film ‘Tejas’. The film has been released in theaters this Friday. After the release of the film, on November 3, Kangana reached Gujarat’s Somnath Temple Mahadev to visit. Where she worshiped Bholenath and did his Jalabhishek. After the Jalabhishek, the chief priest of Somnath Trust blessed Kangana by applying sandalwood tilak and covering her with Khes. The actress was also given temple prasad as a blessing.
Kangana got the blessings of Mahadev, Kangana Ranaut looked very happy after visiting Jyotirlinga Somnath Mahadev. After the Somnath temple, Kangana visited the Moksha Bhoomi of Shri Krishna, which is very close to the Somnath temple. This is not the first time Kangana has gone on a religious journey. Even before this, she has been seen offering prayers in many temples.
Before the release of ‘Tejas’, Kangana reached Ayodhya and visited Lord Ramlala, where she worshiped and took the blessings of Lord Ram. The actress not only visited the Lord, but also saw the work of the grand Ram temple being built in Ayodhya. After visiting Ramlala, Kangana said that we are very fortunate to see it being built. Hindus have struggled for many decades for this temple.
Also Read:
‘मुझे इस तरह मत टारगेट करो’, जब ट्रोल्स से परेशान हो गई थीं राधिका मदान
राधिका मदान की फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में राधिका सजनी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस मुलाकात में उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ते टॉक्सिक माहौल पर बातचीत की है.
मदान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीराधिकाडियो’ में सजनी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म एक ऐसी आम लड़की पर बेस्ड है, जिसके प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो जाते हैं. इस वीडियो के बाद सजनी क्या कदम उठाती है, कहानी उसी पर आधारित है. राधिका इस मुलाकात में हमसे अपने किरदार, सोशल मीडिया का प्रेशर और करियर प्लान्स पर ढेर सारी बातचीत करती हैं.
इस वजह से फिल्म के लिए हामी भरने की वजह पर राधिका कहती हैं, इस फिल्म को मैं आज के दौर के लिए मैं जरूरी मानती हूं. हर कोई इससे कनेक्ट कर पाएगा. सोशल मीडिया पर हम कहीं ज्यादा निर्भर हो चुके हैं. हमें लगता है कि हमारी पर्सनैलिटी, हमारा विहेवियर या कह लें, वजूद जो है, वो सोशल मीडिया से ही मिल सकता है. हालांकि इसका किस कदर हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है, फिल्म उसी के ईर्द-गिर्द है. कई ऐसे बड़े नाम रहे हैं, जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाते हैं,
उसके बाद उनकी जिंदगी नर्क हो जाती है. जरा सोचें, जो आम आदमी या लड़की है, उसके साथ इस तरह की कोई हरकत हो जाए, तो उसके लिए कितनी बड़ी हो जाती है. उसकी पूरी जिंदगी तबाह हो जाती है. मैं चाहती थी कि इस फिल्म के जरिए मैं वैसी लड़की की आवाज बनूं.
राधिका आगे कहती हैं, कई बार हम खुद को अच्छा फील करवाने के चक्कर में दूसरों को नीचा गिराते जाते हैं. सोशल मीडिया पर तमाम प्राइवेट वीडियोज वायरल कर अपनी राय लिखने में लग जाते हैं. हमें इसका अंदाजा भी नहीं होता है कि हम अंजाने में ये कर मानवता के साथ खेल रहे हैं.
‘Don’t target me like this’, when Radhika Madan got upset with trolls
Radhika Madan’s film Sajni Shinde’s viral video is going to be released this week. In this film, Radhika is going to be seen in the character of Sajni. In this meeting, she talked about the growing toxic environment on social media.
Madan is currently going to be seen playing the character of Sajni in her film ‘Sajni Shinde Ka Viral Veeradhikadio’. The film is based on a common girl whose private videos get leaked on social media. The story is based on what steps Sajni takes after this video. In this meeting, Radhika talks to us a lot about her character, the pressure of social media and career plans.
On the reason for agreeing to the film, Radhika says, I consider this film important for today’s era. Everyone will be able to connect with it. We have become much more dependent on social media. We think that our personality, our behaviour or say, our existence, can only be found on social media. However, the film is about how we have to suffer the consequences of this. There have been many big names whose videos are made viral on social media,
after which their life becomes hell. Just think, if any such incident happens with a common man or a girl, how big it becomes for her. Her whole life is ruined. I wanted to become the voice of such a girl through this film.
Radhika further says, many times we keep degrading others in order to make ourselves feel good. We start writing our opinions by making all our private videos viral on social media. We do not even realize that we are unknowingly playing with humanity by doing this.
Also Read:
Science Of Music: क्या है संगीत का विज्ञान और क्यों इसे सुनने से मिलता है सुकून?
Science Of Music संगीत सुनना शायद ही किसी को न पसंद हो। संगीत की मधुर धुन हमारे दिमाग को शांत करती है और हमें सुकून का अहसास होता है। कई लोग गाड़ी चलाते वक्त म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो कई लोग कुछ काम करते हुए। किसी को तेज बीट्स वाले गाने पसंद आते हैं तो किसी को धीमा और शांत संगीत।
नई दिल्ली। Science Of Music: संगीत यानी खूबसूरत धुन जो आपके कानों पर पड़ते ही एक सुकून का अहसास देती है। यह सुरों के मेल से बना एक ऐसा हुनर है जो हमारे दिल और दिमाग पर अपना सुंदर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि संगीत में आखिर ऐसा क्या है जिससे दिमाग को इससे सुकून मिलता है? तो आइए नजर डालते हैं संगीत और इसके पीछे जुड़े कुछ वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर।
एक शोध में पाया गया कि दिमाग में नेचुरल रिवॉर्ड सर्किट होते हैं जो संगीत, खाना, पैसा आदि जैसे रिवॉर्ड को संचालित करके साकारात्मक परिणाम देते हैं। दिमाग का जो ऑडिटरी रीजन है यानी सुनने की क्षमता को संचालित करने वाला हिस्सा उसका संबंध दिमाग के रिवार्ड सर्किट से पाया गया है। खुशी या दुख वाले गाने सुन कर दिमाग उसी प्रकार के चेहरे के भाव बनाता है। फिर हम भी वैसा ही महसूस भी करने लगते हैं।
एक शोध में ये भी पाया गया है कि वे बच्चे जिन्हें 3 साल या उससे अधिक किसी वाद्य यंत्र की शिक्षा दी जाती है उनकी फाइन मोटर स्किल अन्य बच्चों की तुलना में बेहतर होती है।
अनसुना राज, unheard secret, अनसुना राज, unheard secret, प्रेम चोपड़ा, अनसुना राज, unheard secret, अनसुना राज, unheard secret, प्रेम चोपड़ा, अनसुना राज, unheard secret, अनसुना राज, unheard secret, प्रेम चोपड़ा, अनसुना राज, unheard secret, अनसुना राज, unheard secret, प्रेम चोपड़ा